logo

Corona Update: कोरोना के ताजा हालात पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी, ले सकते हैं ये बड़ा फैसला!

7184news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली:

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हाईलेवल मीटिंग करेंगे। मंगलवार शाम साढ़े 6 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे। मीटिंग में कोरोना के वर्तमान हालात पर चर्चा होगी। पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर राय-मशविरा करेंगे। बता दें कि 2 दिन पहले भी पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण के हालात और वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की थी। उस मीटिंग में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव सहित राज्यों के मुख्य सचिव शामिल हुये थे।

 

बीते 24 घंटे में मिले 96 हजार 563 नए मरीज

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 96 हजार 563 नये मरीज मिले हैं। इस बीच 445 लोगों की मौत भी हो गयी। देश में अब तक 1 करोड़ 26 लाख 84 हजार 484 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस वक्त देश में 7 लाख 83 हजार 844 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। देश में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 1 लाख 65 हजार 577 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल जैसे कई राज्य हैं।

 

झारखंड में मिले 1 हजार 86 नये संक्रमित

बता दें कि झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 86 नये मरीज मिले हैं। इस बीच राज्य में कोरोना से 10 लोगों की मौत भी हो गयी। राज्य में अब तक कोरोना से 1 लाख 28 हजार 332 लोग संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार 882 है। राज्य में अब तक 1 हजार 140 मरीजों की मौत हो चुकी है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को कोरोना के हालात की समीक्षा के लिये रांची में हाईलेवल मीटिंग करेंगे।

 

महाराष्ट्र में मिले 47 हजार 288 नये संक्रमित

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 47 हजार 288 नये संक्रमित मिले हैं। इस बीच 155 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक महाराष्ट्र में 30 लाख 57 हजार 885 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 56 हजार 33 तक पहुंच चुकी है। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख 51 हजार 375 है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अपील की है कि राज्य में 25 साल से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाने की मंजूरी दी जाये। इस बीच उद्धव ठाकरे ने 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाने की मंजूरी देने के लिये पीएम का धन्यवाद किया।


हिमाचल प्रदेश में मिले 567 नये कोरोना मरीज

बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश में 567 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस बीच राज्य में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब तक यहां 65 हजार 809 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक राज्य में 1 हजार 63 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां कोरोना के 3 हजार 828 एक्टिव मरीज हैं। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 548 नये मरीज मिले हैं। इस बीच दिल्ली में 15 संक्रमितों की मौत भी हो गयी। यहां मृतकों की कुल संख्या 11 हजार 96 तक पहुंच गयी है।