द फॉलोअप टीम, डेस्क:
महंगाई हिंदुस्तान की आम जनता को रूला रही है। बीते कुछ महीनों में लगातार पेट्रोल औऱ डीजल के दाम बढ़े हैं। हिंदी दैनिक दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक देश मे पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को 35 पैसे की और बढ़ोतरी की गई। गौरतलब है कि केवल अक्टूबर माह में ही देश में पेट्रोल और डीजल का दाम 18 बार बढ़ चुका है। जनवरी 2021 से लेकर अब तक पेट्रोल 23 रुपया 53 पैसा और डीजल 21 रुपया 86 पैसा महंगा हो चुका है। ये वाकई हैरान करने वाला है।
बीते 20 साल में सबसे महंगा हो गया पेट्रोल
रिपोर्ट्स कहती हैं कि बीते 1 साल में पेट्रोल और डीजल का दाम जितना बढ़ा है उतना बीते 20 साल में नहीं बढ़ा था। गौरतलब है कि जनवरी 2021 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83 रुपये 71 पैसे थी जो अब बढ़कर 107 रुपये 24 पैसे तक पहुंच गई है। इसका मतलब ये हुआ कि दिल्ली में पेट्रोल अब तक 28 फीसदी महंगा हो गई। राजस्थान के श्रीगंगानगर में इस वक्त पेट्रोल की कीमत 119 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर है जो देश में सर्वाधिक है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत अभी तकरीबन 85 डॉलर प्रति बैरल है।
साल दर साल बढ़ती रही है पेट्रोल की कीमत
साल दर साल पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी का आंकड़ा देखें तो 2008 में पेट्रोल अधिकतम 13 रूपया 74 पैसा मंहगा हुआ था। 2009 में पेट्रोल की कीमतों में 13 रुपया 84 पैसा तक इजाफा हुआ था। 2010 में पेट्रोल अधिकतम 9 रुपये 90 पैसे तक महंगा हुआ। 2011 में पेट्रोल की कीमत 20 रुपये 75 पैसे तक महंगी हुई। 2012 में अधिकतम 22 रुपये 47 पैसे महंगा हुआ। 2013 में 17 रुपये 46 पैसे का इजाफा हुआ। 2014 में पेट्रोल की कीमत में 16 रुपये 78 पैसे का इजाफा देखा गया। 2015 में पेट्रोल 10 रुपये 78 पैसे महंगा हुआ। 2016 में 8 रुपये 23 पैसे का इजाफा हुआ। 2017 में पेट्रोल 9 रुपये 76 पैसे महंगा हो गया। 2018 में कीमतें 8 रुपये 17 पैसे तक बढ़ी। 2019 में ये 6 रुपये 27 पैसे तक महंगा हो गया। 2020 में पेट्रोल और डीजल की कीमत नहीं बढ़ी लेकिन सारा कसर 2021 में निकाला गया। जनवरी से अब तक पेट्रोल 23 रुपया 53 पैसा तक महंगा हो गया है।
आंध्र प्रदेश और हिमाचल के लोगों को थोड़ी राहत
गौरतलब है कि देश में अभी केवल आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ही ऐसे राज्य हैं जहां पेट्रोल प्रति लीटर 100 रुपया से कम में मिल रहा है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल 115 रुपया 92 पैसा है तो वहीं डीजल 105 रुपया 30 पैसा है। राजस्थान में पेट्रोल 114 रुपया 48 पैसा और डीजल 105 रुपया 71 पैसा है। महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 113 रुपये 32 पैसे प्रति लीटर है वहीं डीजल 103 रुपये 15 पैसे है। तेलांगना में पेट्रोल 111 रुपये 55 पैसे और डीजल 104 रुपये 70 पैसे महंगा है। बिहार में पेट्रोल 110 रुपया 84 पैसा प्रति लीटर औऱ डीजल 102 रुपया 57 पैसा है। कर्नाटक में पेट्रोल 110 रुपया 52 पैसा है वहीं डीजल 101 रुपया 44 पैसा है।
10 रुपया तक और महंगा हो सकता है पेट्रोल
आंध्र प्रदेश में पेट्रोल 87 रुपया 24 पैसा और डीजल 80 रुपया 21 पैसा प्रति लीटर मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 99 रुपया 28 पैसा है वहीं डीजल 88 रुपया 42 पैसा है। झारखंड में पेट्रोल 101 रुपया 49 पैसा और डीजल 101 रुपया 18 पैसा प्रति लीटर मिल रहा है। असम में पेट्रोल 103 रुपया 23 पैसा और डीजल 95 रुपया 76 पैसा प्रति लीटर मिल रहा है। उत्तराखंड में पेट्रोल 103 रुपया 26 पैसा प्रति लीटर औऱ डीजल 96 रुपया 84 पैसा प्रति लीटर मिल रहा है। गुजरात में पेट्रोल 103 रुपया 57 पैसा और डीजल 103 रुपया 6 पैसा प्रति लीटर है। गौरतलब है कि तेल की कीमतों का विश्लेषण करने वाली अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत आने वाले तीन-चार महीने में 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है। समझ लीजिए कि यदि वाकई में ऐसा हुआ तो पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये का औऱ इजाफा हो सकता है।