द फॉलोअप टीम, डेस्क:
झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों ने शतक लगा दिया है। रांची (Ranchi) में पेट्रोल 100 रुपया 58 पैसा है वहीं डीजल की कीमत 100 रुपया 17 पैसा है। मध्य प्रदेश में तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने सारी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एमपी (Madhya Pradesh) की राजधानी पेट्रोल की कीमत 115 रुपया 62 पैसा है वहीं डीजल की कीमत 104 रुपया 98 पैसा प्रति लीटर है। गौरतलब है कि तेल कंपनियोंने लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा किया है।
राजधानी दिल्ली में 35 पैसे का हुआ इजाफा
राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। पेट्रोल और डीजल की कीमत 35 पैसा प्रति लीटर महंगी हो गई है। दिल्ली में पेट्रोल 106 रुपये 54 पैसे प्रति लीटर है वहीं डीजल की कीमत 95 रुपये 27 पैसे प्रति लीटर है। गौरतलब है कि देश के अधिकांश हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश, तेलांगना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, कर्नाटक, केरल, गुजरात, गोवा और लद्दाख में कीमतें 100 के पार है।
एसएमएस के जरिये चेक कीजिए कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। रोज सुबह ये जानकारी हासिल की जा सकती है।
ये कंपनियां तय करती है तेल की कीमत
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत बढ़ने से पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ती है। ऑयल मार्केटिंग कपंनिया रोज कीमतों की समीक्षा के बाद पेट्रोल और डीजल का रेट तय करती है। भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroliam) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroliam) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल औऱ डीजल की दरों में संसोधन कर जारी करती है। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। आम लोगों की जिंदगी पर भी प्रभाव पड़ा है।