logo

साहिबगंज: पहाड़िया जनजाति बहुल 2 गावों में लोगों ने पहली बार देखा टीवी, अमिताभ बच्चन की डॉन फिल्म का उठाया लुत्फ

8829news.jpg
द फॉलोअप टीम, साहिबगंज:
इस हाई टेक्नोलॉजी के जमाने मे आज भी ऐसे कई गांव या सुरूर क्षेत्र है जहां लोगों ने ना तो मोबाइल देखा है और ना ही टीवी। झारखंड के साहिबगंज जिले भी दो गांव ऐसे है जहां लोगों ने आज तक टीवी नहीं देखा। दोनों गांव है घोघी मांको और अदरो। यहां परसों तक टेलीविजन नहीं पहुंचा था लेकिन शनिवार को पहली बार पहाड़िया जनजाति के 400 लोगों ने टीवी देखा सबने मिलकर अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ मूवी देखी।

डीसी पहुंचे थे गांव
इस गांव में टीवी ना होने की वजह से लोग कोरोना से अनभिज्ञ हैं। उन्हें यह भी नहीं पता कि कोरोना है क्या। ऐसे में डीसी रामनिवास यादव टीकाकरण की जानकारी देने के लिए इन दोनों गांव में पहुंचे तो लोगों से कोरोना के बारे में पूछा। वहां तो किसी को कुछ मालूम ही नहीं था। डीसी ने कहा कि टीवी पर कोरोना के बारे में नही देखते हो  क्या तो लोगों ने कहा गांव में टीवी ही नहीं है तो कैसे देखेंगे। इसके बाद डीसी के आदेश पर गांव में टीवी लगाया गया। दोनों गांवों में कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिले है। डीसी ने उनसे टीके लगवाने की अपील की। टीवी मिलने के बाद लोग काफी खुश है कि अब उनको भी देश दुनिया की खबर मिल पाएगी।