द फ़ॉलोअप टीम, धनबाद:
देश में फ़िलहाल कोयले की समस्या सामने आ रही है। बिजली पावर प्लांट कोयले की किल्लत से जूझ रहे हैं। देश के पावर प्लांटों में कोयले की कमी को देखते हुए भारतीय रेल में पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए धनबाद रेल मंडल में विशेष प्राथमिकता के आधार पर कोयला लदी माल गाड़ियों को तेज गति से पार कराया जाएगा।
यात्री ट्रेन से पहले पर किया जायेगा कोयला लदी ट्रेन
झारखंड में कोयला का सबसे ज्यादा उत्पादन धनबाद में होता है। वहीं धनबाद भारत में दूसरा सबसे बड़ा कोयला उत्पादक स्थान है। इस बात को ध्यान में रखते हुए धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय ने बताया कि पहले भी कोयला लदी ट्रेनों के परिचालन को प्राथमिकता दी जाती थी। मगर इस बार पावर प्लांट में पैदा हुए संकट को देखते हुए विशेष प्राथमिकता के आधार पर हर रेलवे जोन से कोयला लदी गाड़ियों को क्लीयरेंस दिया जा रहा है। कोशिश है कि पावर प्लांटों को कोयले की आपूर्ति तय समय पर हो सके।
दर्जनों ट्रेन को किया गया रद्द
आपको बताते चले कि धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम कोई जानकारी नहीं दे रहे है कि कितने ट्रेनों को रोका जा रहा है। वहीं पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी भी ये नहीं बता रहे कि एक दर्जन यात्री गाड़ियों के परिचालन को क्यों रद्द किया गया है। हालांकि रेलवे सूत्रों का कहना है कि कोयला लदी मालगाड़ियों के परिचालन में तेजी लाते हुए लगभग एक दर्जन यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द