logo

पप्पू ने छाती पर गुदवाया सोनू सूद का टैटू, बोला- मेरे लिए भगवान हैं

12300news.jpg

उज्जवल विश्वकर्मा, गढ़वा: 

जब पूरे देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ कोरोना से हाहाकार मचा हुआ था, तब रील लाइफ में विलेन का रोल निभाने वाले सोनू सूद रियल लाइफ में हीरो बन कर उभरे थे। उनकी प्रशंसा भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में की जा रही है। इसी बीच झारखंड के गढ़वा जिला स्थित डंडई गांव निवासी पप्पू यादव ने अपने छाती पर रियल हीरो सोनू सूद की तस्वीर को टैटू बनवाया है।
 
सोनू सूद के नाम का टैटू बनवाया
यह तस्वीर देख आपको रामायण की याद आ जाएगी। फर्क बस इतना है कि व्यक्ति भगवान नहीं बल्कि एक गरीब मजदूर है और मुश्किल वक्त में गरीब लोगों का सहारा बने सोनू उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं है। तस्वीर में पप्पू अपनी छाती पर रियल हीरो सोनू सूद का टैटू बनवाए हुए नजर आ रहा है। पप्पू, सोनू सूद को भगवान की तरह मानता है। गौरतलब है कि कोरोना काल में सोनू सूद ने पप्पू के असाध्य रोग का इलाज करवाया था। 

सोनू सूद को भगवान मानता है पप्पू
पप्पू यादव ने कहा कि मेरे लिए भगवान से कम नहीं है सोनू सूद भैया। पप्पू ने कहा की जब मुझे कैंसर हुआ था तो मेरे घर वालों के पास इतने पैसे नहीं थे कि मेरा कैंसर का इलाज हो सके। सोनू भैया ने अपने यहां मुझे बुलाया और इलाज कराया और घर में भी रखा। ढेर सारा प्यार दिया। अगर मैं उनका कर्ज उतारने के लिए कुछ भी करूं तो कम ही है।

पप्पू ने छाती में बनवाया सोनू का टैटू
पप्पू ने कहा कि भैया मेरे दिल में समाए हुए हैं इसलिए मैं छाती पर उनका टैटू बनवा कर उनके नाम पर जिंदगी समर्पित कर रहा हूं। पप्पू ने कहा कि सोनू भैया सिर्फ मुझे ही नहीं पूरे देश में मेरे जैसे कितने पप्पू होंगे  जिसके इलाज में वो मदद कर रहे होंगे। पप्पू यादव कहते हैं कि भगवान मेरे पास उम्र भी जो बची है लवोसोनू सूद भैया को दे दे।