logo

शादी समारोह में छात्रा की गोली मारकर हत्या करने वाले शख्स ने कोर्ट में किया सरेंडर, 5 मई की है घटना

ोसगूो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची के मांडर थानाक्षेत्र के ब्राम्बे गांव में 5 मई की रात को शादी समारोह में शामिल होने पहुंची अमिता ख़लखो की गोली लगने से मौत के मामले के आरोपी दीपक कुमार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। मांडर पुलिस के अनुसार रातू के काटू लहना निवासी दीपक कुमार उर्फ दीपक ग़ोप की गिरफ्तारी के लिए घटना के बाद से ही लगातार छापामारी की जा रही थी। जिससे दबाव में आकर उसने कोर्ट में सरेंडर किया है। 


घटना सोमवार की देर रात करीब 12 बजे की है। बताया जा रहा है ब्राम्बे गांव में रविवार की रात को अमिता खलखो के बहन के ससुराल में किसी की शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए अमिता गयी थी। शादी समारोह में खाना खाकर वह अपनी बहन नीलम कुजूर व एक अन्य युवती के साथ अपने बहनोई आकाशदीप कुजूर के घर लौट आयी थी। इसी बीच आकाशदीप का दोस्त दीपक कुमार वहां पहुंचा और वह अमिता को पिस्टल दिखाने लगा। इसी क्रम में गोली चल गयी। दीपक काफी दिनों से ब्राम्बे स्थित एक बीज दुकान में काम करता है। परिजनों के मुताबिक मृतका अमिता मांडर कॉलेज में बीए पार्ट टू की छात्रा थी।