logo

गढ़वा के पप्पू ने सोनू सूद का जन्मदिन मनाया, वीडियो कॉल पर की बात

11340news.jpg

द फॉलोअप टीम, गढ़वा: 

गढ़वा के डंडई प्रखंड के रहने वाले पप्पू यादव ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का जन्मदिन मनाया। उन्होंने सोनू सूद का जन्मदिन बकायदा केक काटकर मनाया। पप्पू यादव ने सोनू सूद की लंबी उम्र की भी कामना की। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले सोनू सूद ने कैंसर से जूझ रहे पप्पू यादव का मुंबई में इलाज करवाया था। 

पप्पू ने सोनू सूद से वीडियो कॉल पर बात की
गौरतलब है कि पप्पू यादव ने ना केवल सोनू सूद का जन्मदिन मनाया बल्कि उनसे वीडियो क़ॉल पर बातचीत भी की। पप्पू यादव ने सोनू सूद को जन्मदिन की शुभकामना दी। पप्पू यादव ने सोनू सूद से कहा कि आपकी याद आती है। आपसे मिलने की इच्छा है। कब मिल पाऊंगा पता नहीं। इस बीच सोनू सूद ने भी पप्पू और उनके परिजनों का हालचाल जाना। 

कोरोना काल में सोनू सूद ने की थी सहायता
बता दें कि पूरे कोरोना काल में सोनू सूद ने लोगों की काफी मदद की। लाखों प्रवासी श्रमिकों को अपने निजी खर्चे पर बस, ट्रेन और यहां तक कि हवाई जहाज तक से उनके घर तक पहुंचाया। सैकड़ों लोगों का इलाज करवाया। कई लोगों को उनकी शिक्षा के लिए भी सहायता की। इस दौरान कई लोग सोनू सूद को ट्वीट कर मदद मांगते भी नजर आए। सोनू सूद ने भी व्यक्तिगत तौर पर लोगों को ट्वीट का जवाब दिया और उनकी सहायता भी की