logo

हत्या मामले की हो निष्पक्ष जांच, दोषी बचे नहीं-निर्दोष फंसे नहीं : पांकी विधायक

9625news.jpg
द फॉलोअप टीम, पांकी (पलामू) : 
चंदा कुमारी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं। इसका प्रशासन ख्याल रखे। उक्त बातें पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कही है। वे गुरुवार को चंदा कुमारी के परिजनों से मिलने पांकी के बूढ़ाबार पंहुचे। जहां विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने चंदा के पिता श्याम नारायण प्रजापति से घटना की जानकारी ली। मौके पर विधायक डॉ मेहता ने कहा कि घटना काफी दुखद है। इस घटना में शामिल आरोपियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। चाहे आरोपी कोई भी क्यों न हो। आरोपी को हरहाल में सजा होंगी।

चंदा के परिजनों से मिले डॉ शशिभूषण मेहता, दिया मदद का भरोसा
विधायक ने पीड़िता के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। विधायक डॉ मेहता ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस हत्याकांड में शामिल आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करें। गौरतलब हो कि पांकी के बूढ़ाबार निवासी सह भाजपा नेता  श्याम नारायण प्रजापति के पुत्री चंदा कुमारी का शव बांदूबार स्थित लालीमाटी जंगल में पेड़ से फांसी से लटका हुआ मिला था। एक आंख में गहरे चोट का निशान था। साथ ही शरीर के कई भागों में चोट भी है। पुलिस हत्या मानकर मामले की जांच कर रही है।