logo

दहशतगर्द सुजीत सिन्हा पुलिस रिमांड पर, आगजनी की घटना को देता था अंजाम

4792news.jpg
द फॉलोअप टीम, लातेहार:  
मोस्ट वांटेड सुजीत सिन्हा को आखिर कार पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है। बता दें कि सुजीत हमेशा कोई न कोई बड़ी घटना को अंजाम देकर सुर्खियों में रहता है, यह गिरोह ज्यादातर आगजनी की घटना को अंजाम देता है, इस गिरोह का मकसद सिर्फ दहशत फैलाना है। अब रिमांड में लेने के बाद पुलिस सुजीत से कई अहम जानकारियां ले रही है। मिली जानकारी के मुताबिक लातेहार पुलिस क़रीब 48 घण्टे तक सुजीत सिन्हा से विभिन्न मामलों को लेकर पूछताछ करेगी। इसकी जानकारी लातेहार एसपी प्रशान्त आनंद ने खुद दी है। एसपी ने बताया कि लातेहार जिले के चंदवा, बालूमाथ एवं लातेहार थाना में सुजीत सिन्हा व अमन साव के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके द्वारा कोयला कारोबारियों, रेलवे एवं अन्य संवेदकों से लेवी वसूली के अलावा तेतरियाखाड़ कोलियरी में फायरिंग व आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। 

दहशत फैला कर लेवी वसूलने का काम करता है 
बता दें कि तमाम घटनाओं को अंजाम देने के पीछे का मक़सद सिर्फ और सिर्फ लेवी वसूलना है, आपको जानकारी दें कि सुजीत सिन्हा व अमन साव के द्वारा पिछले एक वर्ष में बालूमाथ के तेतरियाखाड़ कोलियरी के अलावा मगध आम्रपाली में भी आगजनी व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा लातेहार में रेलवे संवेदक पर भी फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। इस तमाम घटनाओं को लेकर सुजीत पर विभिन्न थानों में केश भी दर्ज है। हाल के दिनों में सुजीत सिन्हा जमशेदपुर जिला के घाघीडीह जेल में सजा काट रहा है। बावजूद इसके फ़ोन के माध्यम से सुजीत विभिन्न कारोबारियों से लेवी की मांग करता है और नही देने पर आगजनी जैसे घटनाओं को गिरोह के मदद से अंजाम देता है। सुजीत गिरोह के कई अन्य साथियों को भी लातेहार पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।