logo

JJMP के लिए काम करने वाले 7 लोग गिरफ्तार, कमांडर को पुलिस गतिविधि की देते थे जानकारी

16083news.jpg

द फॉलोअप टीम, पलामूः
पलामू पुलिस ने झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोग JJMP के कमांडर को पुलिस गतिविधि की जानकारी देते थे। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर संगठन के लिए लेवी की वसूली की जाती थी। यह भी जानकारी मिली की पुलिस के आने की खबर के साथ ही कमांडर गणेश और प्रमोद भागने में सफल हो गए।


JJMP के लिए काम करते थे सभी 
गिरफ्तार लोगों की पहचान बुधराम सिंह उर्फ गुड्डू, अशोक सिंह, प्रदीप सिंह, प्रवीण लोहरा , सद्दाम अंसारी , चंद्रदेव कुमार सिंह उर्फ गाडू, विजय कुमार सिंह उर्फ छोटू है। गिरफ्तार नक्सलियों में JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा का भाई प्रवीण लोहरा भी शामिल है। थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि ये सभी लोग उग्रवादी संगठन JJMP के लिए काम करते थे। इन लोगों को धारा 147/186/212 तथा 17सी एल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

कुछ ऐसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि पांकी थाना क्षेत्र के खजूरी इलाके में कुख्यात कमांडर प्रमोद लोहरा और गणेश लोहरा के नेतृत्व में JJMP का दस्ता ठहरा हुआ है। इस पर सर्च अभियान चलाया और JJMP सदस्यों को गिरफ्तार किया।