द फॉलोअप टीम, दिल्ली:
राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग को खारिज कर दिया। इसके विरोध में विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा से वॉकआउट किया। विपक्षी नेताओं ने इसके बाद संसद भवन परिसर में बनी गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसमें सभी बड़े विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया।
विपक्षी सांसदों का वॉक-आउट
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमने राज्यसभा के 12 विपक्षी सदस्यों का समर्थन करने के लिए लोकसभा से वॉकआउट किया। इनको अकारण निलंबित किया गया। उन्होंने कहा कि मौजूदा शीतकालीन सत्र निलंबित किया जाना पूर्वाग्रह से ग्रसित कार्रवाई प्रतीत होता है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कोई भी निलंबित सांसद माफी नहीं मांगेगा। अधीर रंजन चौधरी ने ये भी कहा कि आखिर सांसदों की क्या गलती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने फैसले पर क्या कहा!
गौरतलब है कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में सुबह विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई थी। बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। मौके पर मल्लिकार्गुज खड़गे ने फैसले को असंवैधानिक बताया। कहा कि ये संसदीय परंपरा का हनन है। उन्होंने भी कहा था कि माफी मांगने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता।