logo

झारखण्ड के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बाधित, मरीज परेशान

6140news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
झारखण्ड के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी की सेवाएँ बाधित कर दी गई है। सातवें वेतनमान के बकाया राशि की भुगतान की मांग को लेकर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाएं बाधित कर दी है। राज्य के 5 सरकारी अस्पताल में सुबह से ओपीडी बाधित की गई थी लेकिन रिम्स में दोपहर 2:00 बजे से सारे ओपीडी को बंद करा दिया गया। 

अब स्वास्थ्य सचिव से बात करेंगे डॉक्टर 
पत्रकारों से बात करते हुए जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विकास ने बताया कि 7 दिनों से धरना चल रहा है। उसके बाद आज सारे सरकारी अस्पतालों की ओपीडी को बंद कर दिया गया है और कुछ ही देर बाद स्वास्थ्य सचिव से बात की जाएगी उसके बाद आगे निर्णय लिया जायेगा।