logo

Madhupur By-Election: 36 साल बाद सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार चुनावी मैदान में, किसको होगा फायदा?

7058news.jpg
सन्नी शारद,  रांची: 
झारखंंड की मधुपुर विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है। कुल 8 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। एक उम्मीदवार का नॉमिनेशन स्क्रूटनी में रद्द हो गया। उसके बाद बचे 7 उम्मीदवारों में से एक अशोक शर्मा ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अब मैदान में सिर्फ 6 उम्मीदवार बचे हैं। हालांकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल तक है। 2019 के विधानसभा चुनाव की तुलना में उम्मीदवारों की संख्या आधे से भी कम हुई ही, साथ ही 1985 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब चुनावी मैदान में सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार है। जबकि मधुपुर सीट पर मुस्लिम वोटर ही निर्णायक होते हैं। 

सिर्फ झामुमो उम्मीदवार मंत्री हफीजुल अकेले हैं मुस्लिम उम्मीदवार 
JMM का चुनावी प्रबंधन कहें या BJP को हराने की मजबूरी। लेकिन 1985 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि मधुपुर विधानसभा चुनाव में मात्र एक मुस्लिम उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। JMM ने हफीजुल हसन को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि बीजेपी ने पूर्व मंत्री राज पालिवार का टिकट काटकर आजसू के उम्मीदवार रहे गंगा नारायण को इसबार अपना उम्मीदवार बनाया है। 

मधुपुर में दो बार हाजी हुसैन चुनाव हारे, वजह रही दूसरे मुस्लिम उम्मीदवार को अधिक वोट मिलना
झारखंड निर्माण के बाद दो बार 2005 और 2014 में JMM उम्मीदवार हाजी हुसैन अंसारी चुनाव हारे हैं। दोनों बार मुस्लिम वोटों के बंटवारे के कारण हार का सामना करना पड़ा था। 2005 में BSP के टिकट पर शमीम खान ने 25506 और 2014 में JVM के टिकट पर शमीम खान ने ही 25756 वोट लाकर हुसैन अंसारी का खेल बिगाड़ा था। दोनों ही चुनाव में क्रमश: 5 और 3 मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे और हार-जीत का अंतर दूसरे मुस्लिम प्रत्याशी को मिले मत का लगभग 1/3 वोट ही रहा। 

जानिए कब-कब कितने मुस्लिम उम्मीदवार रहे मधुपुर के मैदान में
झारखंड बनने के बाद ये पहला चुनाव है, जिसमें मात्र एक मुस्लिम प्रत्याशी मधुपुर से चुनावी मैदान में हैं।1952 में 1 (सीट का नाम मधुपुर कम सारठ)1962 में 0 (SC के लिए आरक्षित सीट)1967 में 1, 1969 में 2, 1972 में 1, 1977 में 1, 1980 में 2, 1985 में 1, 1990 में 5, 1995 में 10, 2000 में 6, 2005 में 5, 2009 में 7, 2014 में 3 और 2019 में 4 मुस्लिम प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। बड़ी बात ये है कि AIMIM ने भी इसबार अपना कोई उम्मीदवार मधुपुर में नहीं दिया है। 

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 60000 हैं मुस्लिम वोटर
मधुपुर विधानसभा सीट पर अगर जातिवार वोटरों की संख्या देखें, तो सबसे अधिक मुस्लिम वोटर हैं। कुल 3 लाख 21 हजार 193 वोटर में करीब 60 हजार मुस्लिम वोटर हैं। यह हर चुनाव में निर्णायक भूमिका में होते हैं। 

अब जानिए कौन-कौन उम्मीदवार हैं मैदान में
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के हफीजुल हसन के अलावा भारतीय जनता पार्टी के गंगा नारायण सिंह जबकि अशोक कुमार ठाकुर, उत्तम कुमार यादव, किशन कुमार बथवाल और राजेन्द्र कुमार निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है।