logo

ओमिक्रॉन स्ट्रेन से ब्रिटेन में 1 शख्स की मौत, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की पुष्टि

16040news.jpg

द फॉलोअप टीम, डेस्कः
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से ब्रिटेन में एक शख्स की मौत हो गई है। ओमिक्रॉन से यह पहली मौत है। यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसकी पुष्टि की है।  वेस्ट लंदन में पैडिंगटन के पास एक वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान बोरिस जॉनसन ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होने कहा कि यह बेहद दुख की बात है कि ओमिक्रॉन से हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई है। ओमिक्रॉन को हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए।  इससे बचाव के लिए हमें सर्तक होना होगा। 

तेजी से फैल रहा है 
बोरिस जॉनसन ने कहा कि 'मुझे लगता है कि अगर हम सोच रहे हैं कि यह वायरस माइल्ड है, उतना खतरनाक नहीं है, तो मुझे लगता है कि हमें यह विचार फिलहाल त्याग देना चाहिए और तेजी से फैलने वाले इस वायरस की गति को पहचानना चाहिए।  यह काफी तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है। इसके लिए सबसे ज़रूरी चीज़ यह है कि हम सभी बूस्टर डोज़ लें।'