द फॉलोअप डेस्क
देश के वरिष्ठ वामपंथी नेता और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के निधन के बाद पूरे राजनीति जगत में शोक की लहर है। राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने सीपीएम महासचिव सह पूर्व राज्यसभा सांसद एवं प्रखर नेता कॉमरेड सीताराम येचुरी के असामयिक निधन पर पार्टी की ओर से गहरा शोक व्यक्त किया है।
राजद ने अपने सोशल मीडिया X हैंडेल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि “सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं में एक थे। उनका स्थान काफी अहम एवं उच्चस्थ था। दक्षिण के होने के बावजूद उन्हें हिंदी भाषा में विद्वता प्राप्त थी। शिक्षित एवं मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उनकी राजनीतिक सोच और संबंध एक सेक्युलर विचारधारा तथा सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमेशा रही।” आगे उन्होंने लिखा है कि सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी का राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से अत्यंत मधुर और विश्वनीय संबंध रहा !
सीपीएम महासचिव व पूर्व सांसद कॉमरेड श्री सीताराम येचुरी जी के असामयिक निधन की ख़बर सुन दुखी हूँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 12, 2024
वे गरीबों के लिए लड़ने वाले एक संघर्षशील नेता एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उनके निधन से भारतीय राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों… pic.twitter.com/jwLMIaQaHH
सीपीएम महासचिव के निधन पर प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव प्रधान महासचिव संजय प्र यादव श्रम एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता पूर्व मंत्री सुरेश पासवान सहित तमाम राजद नेताओं ने गहरे दुख के साथ शोक संवेदना व्यक्त की है ।