logo

रांची की सड़कों पर बहने लगी शराब, लूटने के लिए बर्तन लेकर पहुंचे लोग

16450news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

लोग हैरान रह गये जब राजधानी रांची की सड़क पर शराब बहने लगी। मामला शनिवार का है। रांची के जोरार सड़क के पास सड़क पर बियर ही बियर नजर आ रही थी। कुछ बोतलें पैक थी तो कुछ फूटकर सड़क पर बहने लगी। मिली जानकारी के मुताबिक बियर की बोतलें कश्मीर से टाटीसिलवे स्थित महिलोंग लाई जा रही थी लेकिन जोरार के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। 

ट्रक पलटने से यातायात हुआ बाधित
ट्रक में बियर लदा था। ट्रक के पलटते ही यातायात बाधित हो गया। रांची-पुरुलिया रोड पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। हादसे की वजह से वहां घंटो आवागमन ठप रहा। सूचना पर पहुंची नामकुम पुलिस ने क्रेन मंगवाकर गाड़ी को हटवाया। इसके बाद यातायात शुरू हो सका। इस बीच सड़क पर बियर पड़े होने की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। 

लोगों ने जमकर लूट लिया बियर
गौरतलब है कि हादसे के बाद वहां जमा भीड़ ने बियर लूटा भी। लोग जो सामान मिला, उसे में बियर डालकर ले जाते दिखे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी की रफ्तार काफी ज्यादा थी। गाड़ी सीमेंट गोदाम के पलट गई। गनीमत रही कि चालक को चोट नहीं लगी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया और थाने ले आई।