logo

लापरवाही पड़ेगी भारी! 14 दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 700 पार, 15 मार्च को मिले 31 नये मरीज

6414news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
झारखंड में कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं। सोमवार 15 मार्च को प्रदेश में कोरोना के 36 नये मरीज मिले। बीते 14 दिन में झारखंड में नये कोरोना मरीजों की संख्या 700 का आंकड़ा पार कर गयी है। राज्य में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या इस बात की तस्दीक करती है कि लोग कहीं ना कहीं महामारी के प्रति लापरवाही बरतने लगे हैं। 

कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में जो कमी आई थी वो अचानक से बढ़ने लगी है। इस समय राज्य में तकरीबन 548 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। मार्च में कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल आया है। 1 मार्च 14 मार्च के बीच राज्य में 679 कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें से 622 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 

1 मार्च से 14 मार्च तक बढ़े कोरोना मरीज
1 मार्च से लेकर 14 मार्च तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो 1 मार्च को 37 कोरोना मरीज मिले। 2 मार्च को 51 मरीज मिले। 3 मार्च को 31 मरीज मिले। 4 मार्च को 61 कोरोना मरीज मिले। 5 मार्च को 44 कोरोना मरीज मिले। 6 मार्च को 44 मरीज मिले। 7 मार्च को 42 कोरोना मरीज मिले। 8 मार्च को 53 कोरोना मरीज मिले। 9 मार्च को 62 कोरोना मरीज मिले। 11 मार्च को 31 कोरोना संक्रमित मिले। 12 मार्च को 57 संक्रमित मिले। 13 मार्च को 43 कोरोना मरीज मिले। 14 मार्च को 61 मरीज मिले। 

कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी
झारखंड में कोरोना के कुल आंकडों की बात की जाये तो अब तक 58 लाख 8 हजार लोगों की जांच की जा चुकी है। अब तक 1 लाख 20 हजार 628 लोगो कोरोना संक्रमित पाये गये। इनमें से 1 लाख 18 हजार 987 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना की वजह से 1 हजार 93 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। 

मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग करें। सार्वजनिक जगहों पर दो गज की दूरी वाले नियम का पालन करें। किसी से भी हाथ मिलाने या गले लगाने से बचें। किसी भी प्रकार का लक्षण दिखाई दे तो जांच करायें।