logo

हमारी वजह से होता है छात्रों का बेहतर रिजल्ट, लेकिन सरकार नहीं दे रही ध्यान- कस्तूरबा कर्मी संघ 

news05001.jpg

लोहरदगा
जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यरत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के कर्मियों ने अपनी कई मांगों को लेकर समाहरणालय मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। झारखंड कस्तूरबा कर्मी संघ के बैनर तले अपनी वेतन वृद्धि, पेंशन और 10 वर्ष के बाद सीधा कार्य में समायोजित करने की मांग को लेकर कर्मियों ने जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया है। कर्मियों द्वारा पूर्व में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपनी मांगो से अवगत करा चुके हैं लेकिन मांगें पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन का रुख किया है। 


कस्तूरबा विद्यालय के कर्मियों ने बताया वे लगातार राज्य के विद्यालय में सेवा देते आ रहे हैं और उनके बेहतर प्रयास से छात्राओं का बेहतर रिजल्ट आ रहा है। लेकिन सरकार और प्रशासन को अपनी मांगों से अवगत कराने के बाद भी आजतक किसी प्रकार का कार्य नही किया गया है। जिससे नाराज होकर धरना प्रदर्शन कर फिर से अपनी मांगो को अवगत कराया गया। अगर मांगें पूरी नहीं होती हैं तो आने वाले समय में राज्य के सभी कर्मी आंदोलन का रुख करेंगे।


 

Tags - government attention Kasturba Sangh Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest