logo

एनएसयूआइ ने जिला मुख्यालय में 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' कार्यक्रम का आयोजन किया

5389news.jpg
द फॉलोअप टीम, चतरा:
एनएसयूआइ के छात्रों का कहना है कि केंद्र सरकार छात्र विरोधी है। इसी मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आह्वान पर शुक्रवार को चतरा के जिला मुख्यालय में एनएसयूआइ ने 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक योगेन्द्र नाथ बैठा भी शामिल हुए। 

दो करोड़ रोजगार का वादा याद दिलाया
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष धीरज अंबेदकर ने इस मौके पर कहा कि पहले वादा किया गया था कि प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार दिए जाएंगे। सत्ता में आयने से पहले यह वादे किये गए, जो सत्ता में आने के बाद जुमला साबित हो गया। करोड़ों युवक बेरोजगार हैं, कार्यक्रम में नसरुद्दीन अंसारी, विक्रम सिंह, निशांत सिंह, राजवीर, मुबारक अंसारी, रंजन पासवान, रोशन पासवान, विशाल पासवान, प्रवीण यादव, दिलीप रजक, विनय यादव, मो. नियाज, मनु पासवान व मो. सैफ सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।