द फॉलोअप टीम, धनबाद:
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में सदर अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड सेंटर (Dedicated Covid Center) के रूप में चिन्हित किया गया है। यहां गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों का उपचार 28 अप्रैल से किया जाएगा। 27 अप्रैल से ही इनडोर स्टेडियम कला भवन में अब कोरोना जांच कराने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है।
उपयुक्त ने लिया यह बड़ा फैसला
जिले के कोर्ट मोड़ स्थित सदर अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है। यहां पर अब गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा। इस संबंध में आज धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह (DC Umashankar sigh) ने कहा कि वर्तमान में सदर अस्पताल में संभावित कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच आरटी पीसीआर एवं ट्रू नॉट के के माध्यम से की जा रही थी। संभावना है कि जो व्यक्ति संक्रमित नहीं है वह भी संक्रमित हो जाए। जिस कारण यह निर्णय लिया गया है।