द फॉलोअप टीम, रांची :
झारखंड से जुड़ी मामलों को लेकर नीति आयोग की बैठक कल 8 नवंबर को दिल्ली में होगी। बैठक की अध्यक्षता नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत करेंगे। इस बैठक की शुरूआत कल शाम 5.30 बजे से होगी। झारखंड से इस बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित कई विभिन्न विभागों के सचिव हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री के उठाए गए मसलों पर चर्चा होगी
बैठक में वित्त-योजना, उर्जा, खान, जल संसाधन आदि विभागों के सचिव हिस्सा लेंगे। रांची में 15 सितंबर को नीति आयोग के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो मसले उठाए थे उनपर चर्चा की जाएगी। बैठक में डीवीसी (DVC) के बकाए, कोल रॉयल्टी, नमामि गंगे से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी।