logo

नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर बनाया दहशत का माहौल, 26 अप्रैल को बंद का ऐलान

7748news.jpg
द फॉलोअप टीम, खूंटी:

खूंटी के अड़की और मुरहू इलाके में नक्सलियों के किसी दस्ते ने बैनर पोस्टर लगाकर 26 अप्रैल को बंद का एलान किया है। भाकपा माओवादियों के किसी दस्ते के द्वारा यह पोस्टर लगवा कर दहशत फैलाया गया है। पोस्टर लगाकर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।

पुलिस ने पोस्टर-बैनर जब्त किया
इलाके में लगे सभी पोस्टरों और बैनरों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। नक्सली पोस्टर के जरिये यह बता रहे है कि गया में चार नक्सलियों की मौत के विरोध में 26 अप्रैल को भारत बंद बुलाया गया है। 

जहर देकर नक्सली की हत्या! 
मुरहू में एक दुकान के बाहर नक्सलियों ने पोस्टर के जरिये बताया है कि गया जिले में एसपीओ के पीएलजीए (PLGA) के चार कमांडरों की जहर खिलाकर हत्या की गई जिसे पुलिस ने मुठभेड़ बताया है।

पुलिस कार्रवाई की तैयारी में
26 अप्रैल को भारत बंद को सफल बनाने की अपील की गई है। वहीं पुलिस आशुतोष शेखर का कहना है कि बैनर पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है। उनका दावा है कि नक्सली जल्द ही गिरफ्तार हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।