द फॉलोअप टीम, गुमलाः
कुख्यात नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद से लगातार नक्सलियों द्वारा किसी ना किसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है। कभी रेलवे ट्रैक उड़ाया जा रहा है तो कभी मोबाइल टावर। बोस की गिरफ्तारी के विरोध में अब नक्सलियों ने गुमला में हमला किया है। कुरुमगड़ थाना नए निर्माणाधीन भवन को बम से उड़ा दिया है। साथ ही पोस्टर लगा कर पुलिस को चुनौती भी दी है कि यह बोस की गिरफ्तारी का जवाबी हमला है।
किसी को नही हुई भनक
जिस जगह पर घटना हुई है वहां से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर स्कूल भवन में 200 से ज्यादा पुलिस के जवान मौजूद थे, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। नक्सली घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। इस नक्सली घटना के बाद इलाके में सनसनी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं की है। एक मजदूर ने बताया कि 12 बजे रात को अचानक 50 हथियारबंद नक्सली आये और सभी को तुरंत थाना भवन खाली करने का आदेश दिया। जैसे ही मजदूर वहां से निकले उन्होंने केन बम लगाकर थाना भवन को उड़ा दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी कुमरुमगढ़ थाना प्रभारी ने जिले के अधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस हेडक्वार्टर को भी इसकी सूचना दी गई है। पुलिस के आला अधिकारियों के घटना स्थल पर पहुंचने की सूचना है। बता दे कि गौरतलब है कि झारखंड, बिहार, बंगाल और उड़ीसा के कुख्यात नक्सली सुप्रीम कमांडर 75 वर्षीय प्रशांत बोस को 12 नंवबर की सुबह 9:30 के बीच सरायकेला- खरसावां जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत गिद्दीबेड़ा टॉल प्लाजा से उस समय गिरफ्तार किया गया था।