logo

नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उड़ाई रेल पटरी, किया था भारत बंद का एलान

7766news.jpg
द फॉलोअप टीम, चाईबासा:

पश्चिमी सिंहभूम में रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया गया। जानकारी के मुताबिक ये काम नक्सलियों का है। नक्सलियों ने शनिवार को पोस्टर लगाकर भारत बंद का एलान किया था। नक्सलियों ने सोनुआ-लोटापहाड़ स्थित मुंबई हावड़ा रेलमार्ग पर पटरी को विस्फोट कर उड़ा दिया। 


नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उड़ाई पटरी
नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ाने के बाद वहां पोस्टर्स और बैनर भी छोड़े हैं। नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद का एलान किया था। आशंका जताई जा रही है कि रेल यातायात को बाधित करने के लिए नक्सलियों ने ऐसा किया। 

पटरी की मरम्मत में लगे कर्मचारी
ट्रेन की पटरी 1 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गई है। पोस्टर बैनर में नक्सलियों ने लिखा है कि देशव्यापी किसान आंदोलन और कई जन संघर्षों पर राजकीय दमन के खिलाफ आज भारत बंद रहेगा। हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, टाटा-एल्लेपी एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस आदि कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। वहीं रेलवे कर्मचारी पटरी बदलने के काम में लग गए हैं।