logo

पांच रुपये में क्या मिलता है? रांची में महिलाओं के लिए बस का टिकट और सुरक्षा की गारंटी

6610news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची :
कोई आपसे पूछे कि पांच रुपये में क्या मिलता है तो रुक कर सोचिएगा नहीं। क्योंकि झारखंड में आपको पांच रुपये में मुख्यमंत्री दाल भात योजना के तहत भर पेट खाना भी मिलता है और अब महिलाओं के लिए बस की सवारी भी। जी हां, रांची नगर मिगम की तरफ से शहर की महिलाओं के लिए खास बसों का परिचालन किया गया है। कचहरी से राजेंद्र चौक तक अब बाकी बसों के साथ 2 पिंक बसों का परिचालन शुरू किया गया है। इन बसों में सिर्फ महिलाएं ही सफर कर पाएंगी और उन्हें कचहरी से राजेंद्र चौक तक के लिए सिर्फ 5 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही उन्हें सुरक्षा की गारंटी मिलेगी, क्योंकि इस बस में सिर्फ महिलाएं ही सफर करेंगी। 

कंडक्टर और खलासी भी होंगी महिलाएं 
इस बस की कंडक्टर और खलासी भी महिलाएं ही होंगी। ड्राइवर को छोड़कर इसमें कोई भी पुरुष नहीं होगा। टिकट देने से लेकर बस के संचालन की जिम्मेवारी महिलाओं की होगी। शुक्रवार को मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और नगर आयुक्त मुकेश कुमार की उपस्थिति में बस का परिचालन शुरू किया गया। इसकी घोषणा नगर आयुक्त ने महिला दिवस के मौके पर ही की थी।