logo

संजय सेठ ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, बोले- खाली बेड की झूठी सूचना दे गुमराह कर रही सरकार

7365news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 

रांची के सांसद संजय सेठ ने कोरोना संक्रमण की वजह से रांची सहित पूरे झारखंड की विस्फोटक होती स्थिति पर चिंता जताई है। सांसद ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। सांसद संजय सेठ ने कहा है कि पहले तो लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे थे, अब अंतिम संस्कार के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। यह पूरी तरह से राज्य सरकार की विफलता है। 

राज्य में दवाओं की कालाबाजारी हो रही है! 
रांची से बीजेपी के सांसद संजय सेठ ने कहा कि कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री यह स्वीकार कर रहे हैं कि दवाओं की कालाबाजारी हो रही है। मंत्री कह रहे हैं कि यदि बेड कम पड़े तो निजी अस्पतालों को टेकओवर करेंगे जबकि प्रतिदिन ये खबर आ रही है कि अस्पतालों में बेड नहीं है। मरीज एंबुलेंस में पूरे शहर का चक्कर लगा रहे हैं और काल के गाल में समा जा रहे हैं। संजय सेठ ने कहा कि रांची में स्थिति विस्फोटक हो चली है लेकिन सरकार के मंत्री अनर्गल बयानबाजियों में व्यस्त हैं। ऐसे में स्थिति और भयावह होगी। 

व्यवस्था दुरुस्त करने पर ध्यान दे सरकार! 
संजय सेठ ने कहा कि राज्य सरकार की अपनी व्यवस्था होती है। उस व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और राज्य को दुरुस्त करने पर ज्यादा काम करना चाहिए। एक तरफ राज्य की जनता बेहाल है तो दूसरी तरफ झारखंड सरकार के मंत्री केंद्र सरकार से पैकेज मांगने की बात कर रहे हैं। रेलवे ने 200 बेड तैयार कर रखे हैं परंतु इसके उपयोग के लिए काम करने की फुर्सत राज्य सरकार को नहीं है। इनके मंत्रियों को मरीजों के हित में इस आइसोलेटेड बेड का उपयोग हो, इसका ध्यान नहीं है।  संजय सेठ ने कहा कि बहुत अजीब बात लगती है कि ऐसे संक्रमण काल में जब राज्य को कम से कम बेड की व्यवस्था ठीक रखनी चाहिए तो मंत्री पैकेज की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आता है कि सरकार के मंत्री करना क्या चाह रहे हैं? आए दिन माननीय उच्च न्यायालय द्वारा झारखण्ड की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर टिप्पणी की जा रही है परंतु दुर्भाग्य है कि इनके आंख-कान नहीं खुल रहे हैं। 

एक साल में कोरोना से बचाव के लिये क्या किया! 
सांसद ने कहा कि बात-बेबात केंद्र सरकार को कोसने वाले मंत्रियों को जवाब देना चाहिए कि 1 साल में कोरोना से बचाव के लिए उन्होंने अपने स्तर पर क्या काम किया? हर बात में केंद्र सरकार को दोष देना इनकी आदत बन चुकी है ताकि अपनी जिम्मेवारी से भाग सकें। जनता ने यदि आपको जनादेश दिया है तो यह जिम्मेवारी आपको निभानी होगी और यदि सिर्फ केंद्र को ही दोष देना है, सिर्फ राजनीति ही करनी है तो इन्हें सत्ता छोड़ देना चाहिए। 

एंबुलेंस में शहर घूमकर दम तोड़ रहे हैं कोरोना मरीज
यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि राज्य की राजधानी में बेड के अभाव में रात के 2 बजे तक एंबुलेंस पर मरीज शहर के अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं और सरकार अस्पताल में बेड खाली होने की झूठी सूचना देकर जनता को गुमराह कर रही है। यह राज्य की सरकार का सबसे अमानवीय चेहरा है। समय अभी भी नहीं बीता है सरकार रांची को बचाने के लिए कड़े कदम उठाए। अपने स्तर से प्रयास करें। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त करता हूं कि केंद्र सरकार हर कदम पर राज्य के साथ है परंतु राज्य को अपनी व्यवस्थाएं ठीक करनी होंगी। उन्होंने खराब व्यवस्था के लिये राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया।