logo

चाल धंसने से मां-बेटी की हुई मौत, घर के लिए लाने गई थी मिट्टी

13437news.jpg

द फॉलोअप टीम, गिरिडीह:

गिरिडीह के गावां में मां-बेटी की चाल धंसने से मौत हो गई। मृतका की पहचान 40 वर्षीय सविता देवी व 10 वर्षीय चांदनी कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि लागातार हो रही बारिश से महिला के घर में पानी जमा हो जा रहा था। इसे रोकने के लिए मां-बेटी मिट्‌टी लाने गई थी। जैसे ही उन दोनों ने मिट्‌टी कोड़ी वैसे अचानक चाल धंस गया और वे उसमें समा गईं।

पुलिस जांच में जुटी 
काफी देर हो गई तो महिला और उसकी बेटी की घरवाले तलाश करने लगे। कुछ देर ढूंढने के बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे तो देखा दोनों मां बेटी जमींदोज हो गई हैं। जब तक उन्हें निकाला गया तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी । पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच हो रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों में मातम 
मृतका के पति लखन यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि पत्नी और बेटी घर को ठीक करने के लिए मिटटी लाने गई थेी और इसी बीच यह हादसा हो गया। लगातार हो रही बारिश से घर में पानी जमा हो रहा था उसे ही रोकने के लिए मिटटी की जरूरत थी

इसे भी पढ़िये: 

पति-पत्नी और बेटा-बहू एक साथ पहुंचे परीक्षा देने, शिक्षकों ने कहा ये है जागरूकता का संदेश

ट्रिपल मर्डर से दहला कानपुर! कमरे में खून से लथपथ पड़ी थी 3 लाशें, मृतकों में 12 साल का बच्चा भी शामिल