logo

2 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगी निःशुल्क फलेरिया की दवा, शुरू होगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन

5355news.jpg
द फ़ॉलोअप टीम, धनबाद
शहर वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें की जिले में 22 फरवरी से 27 फरवरी तक फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए दो लाख से ज्यादा लोगों को फाइलेरिया की दवा निःशुल्क दी जाएगी। जानकारी के अनुसार उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के हॉल में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के तहत सारे लोगों तक यह दवाई पहुंचनी चाहिए और इसके साथ ही आंकड़ों की बाजीगरी और फर्जी रिपोर्ट पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लोगों को किया जायेगा जागरूक
उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने कहा कि 22 फरवरी से पहले इस गंभीर बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करना होगा। इसके तहत अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार बैंक मोड़ और सरायढेला में लगे एलईडी स्क्रीन, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है। इस अभियान में सरकार भी पूरी तरह से मदद को तैयार है और साथ ही इस घातक बिमारी के बारे में जागरूक भी किया जायेगा।

जल्द शुरू होगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन
जानकारी के अनुसार उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि फाइलेरिया रोग के रोकथाम एवं उन्मूलन के लिए 22 फरवरी से 27 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा, इसके साथ ही 22, 23 और 24 फरवरी को 2199 बूथ पर दवा खिलाई जाएगी इसके साथ ही  25, 26 और 27 फरवरी को कार्यकर्ता घर-घर जाकर डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की एक खुराक अपने सामने खिलाएंगे इस अभियान को सफल बनाने के लिए विलेज लेवल माइक्रो प्लान बनाया गया है।