logo

Palamu :जिले में शुरू हुई मोबाइल वैक्सीनेशन की सेवा, टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए बनाई गई 63 टीमें

9293news.jpg
द फॉलोअप टीम, पलामू: 

कोरोना संक्रमण (corona infection) की रोकथाम के लिए जिले में मंगलवार से मोबाइल वैक्सीनेशन (mobile vaccination) की शुरुआत की गयी। इसके लिए पलामू में 63 टीमें बनाई गई हैं। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी गली-मोहल्ला और ग्रामीण क्षेत्रों में यह टीम जाएगी और 45 वर्ष अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19(COVID-19) का वैक्सीन लगाएगी। 

पलामू डीसी शशि रंजन (DC Shashi Ranjan) ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर (Collectorate Complex) से मोबाइल वैक्सीनेशन रथ को रवाना किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव (Dr. Anil Srivastava) और डीपीएम दीपक कुमार मौजूद थे। जिले में इसका फायदा मिलेगा। 

डीसी ने किया उद्धघाटन 
मौके पर डीसी शशि रंजन ने बताया कि मोबाइल वैक्सीनेशन के माध्यम से पलामू में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, पलामू के सभी सीएचसी और पीएचसी से भी मोबाइल वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है, जिले में एक से पांच जून तक कोविड-19 वैक्सीनेशन का स्पेशल ड्राइव शुरू हुआ है, इसके तहत गांव-गांव में कैंप लगाकर 45 वर्ष अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।