द फॉलोअप टीम, जामताड़ा:
जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि लादना में हाईटेक गेस्ट हाउस का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के पर्यटन के मानचित्र पर जामताड़ा को लाना मेरी प्राथमिकता है। इस दौरान डॉ. अंसारी ने लादना के युवाओं के बीच कुछ मोटर नाव का भी वितरण किया। उन्होंने कहा कि लादना से कितजोड़ तक बड़ा पुल बनेगा।
युवाओं को रोजगार देना प्राथमिकता
विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि युवाओं को रोजगार देना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। लादना में युवाओं के बीच मोटर बोट का वितरण करने के बाद डॉ. अंसारी ने कहा कि भारी संख्या में सैलानी जामताड़ा आ रहे हैं। जामताड़ा के विकास के लिहाज से ये काफी अहम बात है। उन्होंने कहा कि जामताड़ा को पर्यटन के मानचित्र पर लाना है। इसका प्रयास जारी है।
युवाओं से मांगा सुझाव और योजना
डॉ. अंसारी ने युवाओं से कहा कि आप लोग मेरे पास सुझाव और योजना लेकर आइये। मुझे बताइये कि कैसे इस इलाके को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जामताड़ा के माथे पर साइबर क्राइम का कलंक है। इसे मिटाना होगा। जामताड़ा को शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और पर्यटन के लिहाज से आगे ले जाना होगा ताकि इसका विकास हो।