द फॉलोअप टीम, जामताड़ा:
जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने बिहियाजोरी से रिंगो-चिंगो तक तकरीबन 10 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास किया। हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भी इसमें हिस्सा लिया। सड़क के शिलान्यास के मौके पर डॉ. अंसारी ने कहा कि राज्य में अब बीजेपी नहीं बल्कि हेमंत सोरेन की सरकार है। जनसेवा और विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। इससे कोई समझौता नहीं होगा।
विकास में नहीं होगा जाति-धार्मिक भेदभाव
सड़क शिलान्यास के मौके पर विधायक डॉ. अंसारी ने कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। जनसेवा और विकास के काम में किसी भी प्रकार का जातिगत या धार्मिक भेदभाव नहीं होगा। डॉ. अंसारी ने इस दरम्यान भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा। कहा कि बीजेपी ने अपने 18 साल के कार्यकाल में राज्य में केवल लूटने और गड्ढा खोदने का काम किया है। डॉ. अंसारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में पहाड़ साफ कर दिया गया। सड़क की गिट्टी तक लूट ली गई। डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि बतौर विधायक मेरी पहली पारी बतौर कष्ट में गुजरी। बीजेपी शासनकाल में विकास कार्यों में मुझे मदद नहीं मिली।
सड़क का जाल बिछने से होगा क्षेत्र का विकास
विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मैं विकास के लिए पसीना बहाता हूं। मैं जनता के प्रति समर्पित रहता हूं। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाना चाहता हूं। बिजली व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार किया है। शिक्षा के प्रसार के लिए स्कूल और कॉलेज खोलने के लिए प्रयासरत हूं। डॉ. अंसारी ने कहा कि सरकार आपके लिए गांव-गांव तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। डॉ. अंसारी ने कहा कि जब सड़कें बनेगी तो कनेक्टिविटी बढ़ेगी। कनेक्टिविटी बढ़ेगी तो निश्चित रूप से विकास होगा। लोग रोजगार से जुड़ेंगे। युवाओं को लाभ पहुंचेगा। ग्रामीण इलाकों में अस्पताल जाने में परेशानी नहीं होगी। चतुरंगी विकास होगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में इन लोगों ने लिया हिस्सा
सड़क शिलान्यास के मौके पर प्रखंड के अध्यक्ष बीरबल अंसारी,नियामत अंसारी, लखविंदर सोरेन हेमलाल मुर्मू, विनोद छत्रिय आरसी, सफा उद्दीन अंसारी, स्थानीय मुखिया, कयूम अंसारी,श्याम रजक,संतोष मण्ड़ल, सुभाष मण्डल,होपन मुर्मु,बबिता सोरेन,गीता देवी,चम्पा देवी,सफ़क़त अंसारी,सोनी कुमारी, इलयास अंसारी,डीलर साहब, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।