द फॉलोअप टीम, रांची :
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में गुरूवार को अस्पताल प्रबंध समिति की बैठक हुई। विधायक बंधु तिर्की की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में कई चीजें अव्यवस्थित पाई गई और साफ-सफाई की कमी भी देखने को मिली। इसे देख विधायक ने कई निर्देश दिए और स्वास्थ्य केंद्र को व्यवस्थित ढंग से चलाने का भी आदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि फिर से ऐसी चूक हुई तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें.....
15 दिनों के भीतर अस्पताल को व्यवस्थित करने का निर्देश
प्रभारी डॉ विनीता प्रसाद के आग्रह पर समिति ने हाॅस्पिटल प्रभारी पद से हटाने का निर्णय लिया। वहीं सर्वसम्मती से अकाउंटेंट प्रेम कुमार के तबादले का निर्णय लिया गया। बैठक में विधायक बंधु तिर्की ने 15 दिनों के अंदर हॉस्पिटल को ढंग से व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ विजय सोनी, विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग मुदस्सिर हक, मजकुर अलाम सिद्दीकी, नवल किशोर सिंह, परवेज आलम, पिंकू खन्ना, शंभू बैठा ,वीरेंद्र उरांव, प्रो० करमा उरांव, शमशाद आलम, मीर मुस्लिम, मो० फहीम, रैफुद्दिन् मिर्दाहा, बुधराम लोहरा, पंचायत प्रधान सुशांति भगत, राखी भगत, मनकु कुजूर, संजय कच्छप, सहित कई लोग उपस्थित थे।