logo

बंधु तिर्की ने मांडर विधानसभा क्षेत्र के वासियों को दिया एंबुलेंस का तोहफा, यहां होंगी तैनात

8949news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 

मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कोरोना महामारी की रोकथाम की दिशा में काफी सकारात्मक पहल की है। बंधु तिर्की ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से 6 एंबुलेंस दिया है। ये सभी एंबुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इनकी कुल कीमत 75 लाख रुपये है। क्षेत्र की जनता में इससे काफी खुशी है। 

स्वास्थ्य उपकेंद्रों में तैनात होगी एंबुलेंस
यह एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-लापुंग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-बेड़ो,अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-इटकी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-चान्हों, रेफरल हॉस्पिटल मांडर एवं कांस्टेंट लिवेन्स रिसर्च सेंटर एंड हॉस्पिटल मांडर में तैनात की जाएगी। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।