logo

घरवालों से नाराज होकर भागा था नाबालिग, RPF की टीम ने पहुंचाया परिजन के पास

5345news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
RPF की टीम इनदिनों लगातार समाज के लिए बेहतर कार्य कर रही है। ताजा मामला है रांची रेलवे स्टेशन की जहाँ एक 14 साल का बच्चा अपने घर पटना से भागकर राँची आ गया। स्टेशन के UTS काउंटर के पास जब उसे भटकता देखा गया तो RPF की टीम ने उसे पकड़ कर उससे पूछताछ किया। उसने बताया कि वह पटना का निवासी है। घरवालों से नाराज होकर भागकर यहां आ गया है। नाबालिग के परिजनों को सूचना दी गई है। रांची में नाबालिग के चाचा रहते है फिलहाल उसे उनके पास रखा गया है। 

महिला भी भटककर आयी थी रांची 
वहीँ पश्चिम बंगाल की एक महिला भी भूले भटके रांची पहुंच गई थी।  RPF की टीम ने उसके पति के पास पंहुचा दिया था। महिला प्लेटफार्म नंबर 1 पर भटकते हुए मिली थी । RPF की मेरी सखी टीम की सदस्य प्रियंका कुमारी, पी कच्छप और सोनम कुमारी ने उससे पूछताछ किया जिसके बाद महिला ने अपने पति का नाम नंबर बताया। RPF की टीम ने उसके पति से संपर्क किया और रांची रेलवे स्‍टेशन बुलाया। रांची स्‍टेशन पर RPF ने महिला को उसके पति के हवाले कर दिया।