logo

मेयर आशा लकड़ा ने जताई नाराजगी, कहा- राजनीतिक व्यक्ति की तरह है नगर आयुक्त का आचरण

6854news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
रांची नगर निगम परिषद की बैठक में अनुमति के बिना पांच विषयों को रखे जाने पर मेयर ने नाराजगी जाहिर की। गुरुवार को नगर निगम परिषद की बैठक के पहले मेयर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नगर आयुक्त मुकेश कुमार किसी राजनीतिक व्यक्ति की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले वर्ष 2017 में नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने परिषद की बैठक को लेकर कानून का सम्मान किया था। उन्होंने  मेयर से अंतिम निर्णय लेने के बाद ही उसे परिषद की बैठक में सदस्यों के सामने रखा था। 

24 घंटे में मांगा गया था जवाब 
मेयर ने कहा रांची नगर निगम के अधिकारियों की ओर से गलत तरीके से कार्य करने पर आवाज उठाई जाती रही है और आगे भी उठायी जाएगी। नगर आयुक्त से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया था, लेकिन उनका जवाब एक राजनीतिक व्यक्ति की तरह आया है। उनसे फिर से जवाब मांगा गया है।  मेयर ने कहा कि नगर आयुक्त मुकेश कुमार के आचरण से यही लगता है कि वो नगर आयुक्त के पद पर रह कर मेयर के पत्र का जवाब राजनीतिक व्यक्ति की तरह दे रहे हैं। मेयर की ओर से उन्हं  एक अधिकारी की तरह निर्देश दिया जा रहा है।