logo

रांची जोड़ा तालाब का जल्द होगा सुंदरीकरण, मेयर और कांके विधायक ने किया निरिक्षण

9696news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
रांची की मेयर आशा लकड़ा और कांके विधायक समरी लाल ने शनिवार को जोड़ा तालाब में हो रहे गढ़वाल निर्माण का निरीक्षण किया।  उन्होंने इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने को आदेश दिया और जोड़ा तालाब में चारों ओर शिर्डी का निर्माण एवं तालाब में आ रहे गंदे पानी को रोकने का आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही जोड़ा तालाब सुंदरीकरण का काम बहुत सालों से अधूरा छोड़ा हुआ है इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।  

सुन्दर बनेगा तालाब 
मेयर ने कहा कि इस तालाब को बहुत ही सुंदर ढंग से बनाया जाएगा ताकि इस क्षेत्र के लोगो को इसका लाभ उठा सकें। तालाब के आसपास नाली जाम हो जाने के कारण उसका गंदा पानी ओवरफ्लो होकर तालाब में बहने लगता है। मेयर ने तुरंत नाली का स्लैब हटाकर उसे सफाई करने का निर्देश दिया एवं स्लैब के ऊपर हुए अतिक्रमण को भी हटाने को कहा। 

कई सालों से मांग 
विधायक समरी लाल ने कहा कि जोड़ा तालाब को सुंदरीकरण की मांग कई सालों से स्थानीय लोग कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रकाश चंद्र सिन्हा, अजय सिंह, तरुण राय, बिट्टू उरांव, सुरेंद्र मंडल, मनोज सोनी, नीतीश चौहान, राजेश कुमार, रणधीर सिंह, दीपक शाह, रामायण सोनी, श्रीकांत गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे