logo

इन चीजों पर मिली छूट, संडे को भी दुकान खुली रहेंगी

14316news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में कोरोना गाइडलाइन को लेकर कई नए निर्णय लिए गए हैं। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मीडिया से विस्तार में जानकारी दी कि कहां-कहां छूट रहेगी और बंदिशें अब भी कहां रहेंगी।

इन बिंदुओं में जानिये

दुकानों की समय की बाध्यता खत्म। 
संडे को पहले की तरह खुली रहेंगी दूकान। 
कोरोना गाइडलाइन कें मुताबिक सार्वजनिक तौर पर छठ मनाने की छूट। 
धनतेरस, गोवर्धन और दिवाली सार्वजनिक तौर पर मनाने की छूट। 
खेलकूद के लिए 50  प्रतिशत तक लोग हिस्सा ले सकेंगे। 
ग्रामीण इलाके में खुले जगह के मैदान में 500 लोग भाग ले सकेंगे लेकिन 500 से ऊपर होने पर उपायुक्त को दी लेटर। 
कोचिंग क्लास की उम्र बाध्यता खत्म। 
आंगनबाड़ी खोले जायेंगे। 
प्रदर्शनीय मेला, जुलुस में रोक अभी भी जारी।