logo

भालू के हमले से व्यक्ति की गयी जान, वन विभाग ने दिए रु 25 हजार

9338news.jpg
द फॉलोअप टीम, लातेहार:
महुआडांड़ प्रखंड के कुकुदपाठ गांव में एक जंगली भालू ने ग्रामीण पर हमला कर उसे मार डाला।  मृतक की पहचान बंधु नागशिया के रूप में हुई है। बंधु नगेसिया मंगलवार को जंगल में गया था। शाम तक वह घर नहीं लौटा।  इससे परिवार वाले परेशान हो गए। बुधवार को उसकी खोजबीन शुरू की गयी तो जंगल में उसका शव ग्रामीणों ने देखा। शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि किसी जंगली जानवर ने उसपर हमला किया हो। घटना की जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी गई। 

4 लाख रुपए दिया जाएगा मुआवजा 
वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।  जांच करने पर पता चला की भालू के हमले के कारण व्यक्ति की मौत हुई है।  ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में भालूओं की संख्या काफी है और आये दिन जंगली जानवर कोई ना कोई घटना जरूर करते है। वन विभाग के रेंजर वृंदा पांडेय ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रूपए दिए, शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाएगी।  रेंजर ने बताया कि जंगली जानवर के हमले से मौत होने पर परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है।