logo

Jharkhand Legislative Assembly: रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर माले विधायक विनोद सिंह का धरना

12424news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर मार्ले विधायक विनोद सिंह विधानसभा के द्वार पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने अपने हाथ में बड़ा सा पर्चा पकड़ा था जिसमें सभी रिक्त पदों पर अविलंब बहाली की मांग की गई। साथ ही हाई स्कूल शिक्षक पंचायत सचिव समेत तमाम चयनित आवेदकों को तत्काल नियुक्ति पत्र देने की भी मांग है। इसके अलावा अनुबंध कर्मियों से किए गए वादे को पूरी करने की मांग राज्य सरकार से कर रहे हैं।

सदन में उठा बेरोजगारी का मुद्दा
बता दें कि मानसून सत्र बेरोजगार का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया जा रहा है। सदन के अंदर भाजपा अपनी रणनीति के अनुसार सरकार से रोजगार से संबंधित सवाल पूछ रही है और मांग कर रही है कि जो वादे सरकार ने इस राज्य के युवाओं से किए थे उसे पूरा किया जाए। बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को युवाओं के साथ खिलवाड़ करना बंद कर देना चाहिए। रोजगार का मसला राज्य में बहुत बड़ा है इस पर सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने की जरूरत है। विधायक विनोद सिंह ने यह भी कहा कि वे विधानसभा में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएंगे।