logo

मकर संक्रांति: बाबा नगरी देवघर में शिवगंगा में स्नान के बाद भोले बाबा पर चढ़ाया तिल

4057news.jpg

द फॉलोअप टीम, देवघर: 

बाबा नगरी के नाम से विश्व प्रसिद्ध भोलेबाबा के दरबार में भी मकर संक्रांति को धूम धाम से मनाया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने शिवगंगा में स्नान किया और बाबा भोले पर तिल चढ़ाया। पूरी विधि-विधान के साथ तिल चढ़ाया गया और पूजा-अर्चना की गई। बाबा का प्रसाद ग्रहण करने के बाद लोगों ने दही-चूड़ा और तिलकुट का आनंद लिया। 

मांगलिक कार्य हो गए शुरू

आज से सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाते हैं और सूर्य उत्तरायण हो जाता है। आज के बाद से सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। विवाह की शुरुआत हो जाती है। यहाँ के पुरोहितो ने बताया कि आज से पूरे एक महीने तक बाबा भोले को नैवेद्य और खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा। यहाँ की  काफी पुरानी परंपरा है, जिसकी शुरुआत मकर संक्रांति से ही होती है। 

श्रद्धालु कम दिखे मंदिर प्रांगण में

मंदिर प्रांगण में प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। लेकिन कोरोना के चलते इस बार बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं दिखी। हर बार हज़ारों की संख्या में यह भक्त दर्शन के लिए पहुंचते थे।