द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड मुक्ति मोर्चा महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्ष डॉ महुआ माजी ने कहा कि जन समस्या का निराकरण हमेशा उनकी प्राथमिकता में रहा है। वो जनता के हित में विकास का समर्थन करती हैं। वो सोमवार को पावर हाउस रोड चुटिया के नागरिकों की रेलवे ओवर ब्रिज के संबंध में हुई बैठक में बतौर मुख्य वक्ता बोल रही थीं। इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता विजय साहू ने कहा कि हम रेलवे ओवरब्रिज का विरोध नहीं कर रहे बल्कि हम एक वैकल्पिक रास्ता सुझा रहे हैं। जिसके अंतर्गत वर्मा सेल स्थित भारत पैट्रोलियम के गोदाम से शुरू कर दक्षिण दिशा में रेलवे की खाली जमीन तक ब्रिज बने। इससे निर्माण लागत भी कम होगी और जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।
विस्थापन की समस्या बहुत गंभीर: मुकुंद नायक
मौके पर पदमश्री मुकुंद नायक ने कहा कि विस्थापन की समस्या बहुत गंभीर है। हटिया जैसे उद्योग की स्थापना के बाद सैकड़ों गांव तबाह हो गए। जिनके विस्थापन का दर्द आज भी लोग झेल रहे हैं। इसलिए सरकार को ब्रिज के लिए सर्वमान्य रास्ता निकालना चाहिए ताकि विस्थापन रोका जा सके। झामुमो नेता रामचरण विश्वकर्मा ने आश्वासन दिया कि वह स्थानीय जनता का समर्थन करते हैं। मूलवासी-आदिवासी लोगों की ही सरकार अभी सत्ता में है। इसलिए वह सभी आदिवासी मूलवासी भाइयों की आवाज को सरकार तक पहुंचा कर एक अच्छा रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे।