logo

कोरोना काल में दुनिया को अलविदा कहने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए होगी महाआरती

14394news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

काली पूजा स्वागत समिति हरमू रोड (रांची) द्वारा एक दीपक और एक प्रतिनिधि नाम से महाआरती में का आय़ोजन किया जा रहा है। समिति ने आग्रह किया है कि लोग इस कार्यक्रम में शामिल हों। समिति की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में जान गंवाने वाले लोगों को इस महाआरती के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जायेगी। 

महाआरती कार्यक्रम का आयोजन पांच को
गौरतलब है कि एक दीपक और एक प्रतिनिधि नाम से इस महाआरती कार्यक्रम का आयोजन 5 नवंबर 2021 को किया जायेगा। समिति ने अपील की है कि राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि इसमें भाग लें और महाआरती में अपनी-अपनी तरफ से एक-एक दीया जलायें। समिति ने कहा कि सब लोग मां काली की महाआरती करेंगे और सुखद कल के लिए कामना पुष्प अर्पित करेंगे। 

दिवगंत आत्मा की शांति के लिए महाआरती
समिति ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना काल में हमारे कई अपने असमय काल की गाल में समा गये। आंसुओं के सैलाब ने हर किसी को अपनी चपेट में ले लिया। त्योहारों का रंग फीका पड़ गया। कई जिंदगियां आपदा के अंधेरे में गुम हो गयीं। इस महाआरती का उद्देश्य मां काली के चरणों में द्वीप प्रज्वलित कर कोरोना पर पूर्ण विजय की कामना करना है।