द फॉलोअप टीम, रामगढ़
रामगढ़ जिले की पुलिस ने पतरातू इलाके से सीसीएल से लेवी मांगने वाले तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में ग्राम टेरपा के अंबा टोला निवासी राजन कुमार सिंह और सुनील साव हैं जबकि तीसरा तालाटांड़ निवासी नवल कुमार गंझू है। इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन और पीएलएफआई संगठन का 10 सादा पर्चा बरामद किया गया है। मंगलवार को एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है। एसपी ने बताया कि पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के लोगों ने सीसीएल के सीएमपीडीआई सुरक्षाकर्मियों को लेवी के लिए धमकी दी थी।
10 अगस्त को रोका था काम
10 अगस्त को दर्जनों उग्रवादियों ने सांकुल गांव के बरवा टोला में सीसीएल के चल रहे काम को रुकवा दिया था। इस दौरान उन लोगों ने संगठन के सुप्रीमो गोप जी और एरिया कमांडर तूफान उर्फ सुल्तान के नाम पर पर्चा भी फेंका था। नक्सलियों ने कोयला जांच के लिए सीएमपीडीआई के द्वारा किए जा रहे बोरिंग के काम में लेवी की मांग की थी। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।
कई गुनाहों में शामिल रहा है राजन
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि राजन कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पतरातू थाने में वर्ष 2016 में भी धोखाधड़ी और मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इसी मामले में राजन को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया था। लेकिन जब पूछताछ हुई तो राजन ने इस घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की। राजन ने ही अपने दोनों अन्य सदस्यों का नाम भी बताया। उसी की निशानदेही पर सुनील और नवल की गिरफ्तारी भी हुई। राजन ने पुलिस को बताया था कि पतरातू थाने की कांड संख्या 138/ 2020 में एरिया प्रभारी महतो जी के नाम से भी पर्चा जारी किया गया था।