द फॉलोअप टीम, रांची :
भाकपा, माकपा, भाकपा माले, मासस और राजद ने संयुक्त किसान मोर्चा के 26 मार्च को आहूत भारत बंद को समर्थन देने का एलान किया है। इस संबंध में आज भाकपा कार्यालय में भुनेश्वर प्रसाद मेहता की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें बंद को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। मेहता ने बताया कि उस दिन वाम दलों और राजद के कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए किसान संगठनों के साथ सड़क पर उतरेंगे। झामुमो एवं कांग्रेस के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी बंद का समर्थन करने की अपील की है।
20 मार्च को सभी जिला में पहले होगी बैठक
बैठक में बंद की तैयारी के लिए 20 मार्च तक सभी जिलों में वामदलों राजद व अन्य विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक करने, 23 मार्च को संयुक्त रूप से शहीद भगत सिंह शहादत दिवस मनाने, 24 और 25 मार्च को राजधानी रांची सहित विभिन्न शहरों में माइक प्रचार व नुक्कड़ सभाएं करने और 25 मार्च की शाम को राज्य भर में मशाल जुलूस निकालने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद और मोहन दत्ता, माकपा के प्रफुल्ल लिंडा और सुखनाथ लोहरा, भाकपा के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता और अजय कुमार सिंह, मासस के सुशांतो मुखर्जी और राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव आदि उपस्थित थे।