द फॉलोअप टीम, रामगढ़:
पतरातू प्रखंड के हेसला पंचायत की 222 एकड़ जमीन राज्य सरकार ने पतरातू थर्मल पावर (पतरातू, रामगढ़) से जियाडा को देने का मन बना लिया है| इसके तहत पतरातू में हेसला पंचायत की जमीन ली जायेगी। इस संबंध में पीटीपीएस के प्रशासक (शेष परिसंपत्ति) कार्यालय से पंचायत के 212 लोगों के लिये नोटिस जारी किया गया तथा उक्त जमीन जियाडा को हस्तांतरित कर दिया गया है तथा नोटिस में यह भी उल्लेखित है कि पीटीपीएस के आवासों का आवंटन तत्काल रद्द किया जाता है| 11 अक्टूबर को जारी लिस्ट में 212 लोगों के नाम हैं जिन्हें एक सप्ताह के अंदर आवंटित आवास को खाली करने का नोटिस जारी किया गया है| आवंटियों के अलावा अन्य आवासों में अनाधिकृत रुप से रह रहे लोगों को भी अविलंब आवास खाली करने को कहा गया है|
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर और रामगढ़ विधायक ममता देवी ने मंगलवार को हेसला पहुंच ग्रामीणों से बात की।
उन्होंने कहा कि मामला काफी गंभीर है, कोरोना के इस विकट काल में एकाएक इस तरह की कार्रवाई नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध है, ग्रामीणों के साथ अन्याय ना हो इसके लिए मैं संबंधित विभाग से संपर्क में हूं और यथाशीघ्र मानवीय एवं सामाजिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मैं जल्द से जल्द सुबे के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से जल्द मुलाकात कर न्याय दिलाने हेतु मांग करूंगी| उन्होंने कहा कि पंचायत के 212 लोगों को अचानक से नोटिस जारी कर आवासों के आवंटन को तत्काल रूप से रद्द किया गया जो कि काफी गलत है उक्त पंचायत में लगभग 40-50 वर्षों से करीब 5500 लोग निवास कर रहे हैं ऐसे में यह बेघर हो जाएंगे तथा इनके सामने काफी मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ेगा और मैं ऐसा कतई नहीं होने दूंगी| ग्रामीणों के इस समस्या का समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और किसी भी हाल में ग्रामीणों को विस्थापित नहीं होने दिया जाएगा|