द फॉलोअप टीम, पटना:
राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पटना आते ही फॉर्म में हैं। लगातार मीडिया को बयान दे रहे हैं। बिहार की दो विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में भी सक्रिय हैं। उनकी चुनावी सभा में उमड़ी भीड़ से उत्साहित भी हैं। कांग्रेस को लेकर उनके बयान विवादित माने गए। हालांकि उन्होंने देशज शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसका अर्थ मूर्ख होता है। अब पटना में उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद का गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर है। प्रदेश में गठबंधन कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने तोड़ा है। उन्हें जल्दी ही अपनी असलियत का पता चल जाएगा। तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच मतभेद की चल रही खबरों पर कहा कि दोनों भाइयों में कोई मतभेद नहीं है। दोनों साथ में काम कर रहे हैं। लेकिन साथ यह भी कहा कि उनके उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव ही होंगे। बिहार की जनता ने तेजस्वी को अपना नेता मान लिया है।
राजद सुप्रीमो ने एक निजी चैनल से बातचीत में राजद में तेज प्रताप के हालिया बयान और उनके असंतोष के बारे में ये बातें कहीं। लालू प्रसाद ने अपने 'विसर्जन' वाले कमेंट पर कहा कि इसका मतलब गोली मरवाना नहीं होता है। 'भकचोन्हर' शब्द भी कोई गाली नहीं है। लालू प्रसाद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम काहे गोली मरवायेंगे। सहानुभूति के लिए ऐसी बातें बोली जा रही हैं। लालू प्रसाद ने कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा है कि मत समझिए कि जनता पैसे पर बिकेगी. एनडीए के पास दारू बेच कर, बांध तोड़-तोड़ कर और जनता को लूट कर बनाया हुआ पैसा है. जनता पैसे भी ले लेगी, एक वोट भी नहीं देगी. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। उन्हें अगर यह सीटें दे दी जाती, तो महागठबंधन दोनों सीटें हार जाता. उन्होंने साफ किया कि हम दोनों सीटें जीतेंगे। बाद में सरकार भी बनायेंगे।