द फ़ॉलोअप टीम, बस्तर:
आपसी रंजिश अक्सर ही किसी बड़े हादसे का रूप धारण कर लेती है। कुछ ऐसे ही जलन और रंजिश की घटना छत्तीसगढ़़ के बीजापुर में हुई। जहाँ एक बर्खास्त जवान की हत्या कर दी गई। जवान पहले पुलिस में सहायक आरक्षक था। अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते उसे मारा गया है। मामला जांगला थाना क्षेत्र का है। मामले की पुष्टि SP कमल लोचन कश्यप ने की है। बर्खास्त किया गया सहायक आरक्षक सोनाराम कुंजाम मंगलवार रात घर में सो रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने हमला कर दिया। सोते हुए ही सोनाराम के गले पर धारदार हथियार से वार किया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात का पता सोनाराम की पत्नी को सुबह उठने के बाद चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
दो दिनों में जिले में हुई तीसरी हत्या
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों शराब पीने के बाद नशे की हालत में सोए हुए थे। उसी समय हमला किया गया। आशंका जताई जा रही है कि टंगिया से गले पर वार किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिछले दो दिनों में जिले में यह तीसरी हत्या है। इससे पहले 25 जनवरी को नक्सलियों ने जहां एक ठेकेदार की हत्या की थी, वहीं 24 को गोपनीय सैनिक को गला रेतकर मार दिया गया था।