logo

जोनल कमांडर के सहयोगी को खूंटी पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 मोबाइल और कैश बरामद

16047news.jpg

द फॉलोअप टीम, खूंटी: 
खूंटी पुलिस ने पीएलएफआइ संगठन के जोनल कमांडर के 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ संगठन का जोनल कमांडर संतोष कन्डुलना और मुरहू का एरिया कमांडर सुखराम गुड़िया उर्फ रोड़े का सक्रिय सहयोगी अवैध गोली समेत कई सामान बाइक से पहुंचाने खूंटी आ रहा था। इस सूचना के बाद छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस ने छापेमारी कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम संतोष लोमगा और कड़िया हपदगड़ा है।

पुलिस ने क्या किया बरामद
पुलिस ने एके 47 के 6 कारतूस, पीएलएफआइ का 6 पीस पर्चा एवं रसीद, वुडलैण्ड कंपनी के 2 नये जैकेट, काले रंग के 2 पीठू बैग, हीरो एक्स्ट्रीम बाइक, 10,000 रुपया कैश और 6 मोबाइल जब्त किये हैं। पूछताछ के क्रम में दोनों ने अवैध गोली एवं जकैट, पीठू आदि लेकर जोनल कमांडर संतोष कन्डुलना को पहुंचाने की बात स्वीकार की और प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के दस्ते में काम करने एवं लेवी वसूली कर संगठन को पहुंचाने की बात स्वीकार की है।