logo

सितंबर माह में हो सकती है JTET की परीक्षा, 71 हजार पदों पर होगी शिक्षकों की नियुक्ति 

16821news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। भले ही नियुक्ति वर्ष खत्म हो गई हो लेकिन साल 2022 आपके लिए कई सौगात लेकर आया है। झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) नियमावली को विधि एवं वित्त विभाग से स्वीकृति मिल गयी है। राज्य में ये परीक्षा पांच सालों से नहीं आयोजित की गई है लेकिन अब जबकि विभाग से स्वीकृति मिल गई है तो उम्मीद है कि सितंबर माह तक परीक्षा का आयोजन कर दिया जाए।  स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने संशोधित नियमावली वित्त, विधि एवं कार्मिक विभाग को भेजा था। कार्मिक विभाग से स्वीकृति मिल जाने के बाद इसे कैबिनेट के पास भेजा जायेगा। 


झारखंड से बोर्ड परीक्षा पास होना जरूरी 
जेटेट परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को झारखंड से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को साथ ऐसी कोई शर्त नहीं है। यह परीक्षा जैक द्वारा ली जायेगी। राज्य में पिछली जेटेट परीक्षा वर्ष 2016 में हुई थी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत हर वर्ष यह परीक्षा आयोजित करनी चाहिए। शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं होने के कारण पांच वर्ष से राज्य में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने की योग्यता हासिल नहीं कर पाये हैं। 


71 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति 
पिछली नियमावली-2019 में बनी थी। नियमावली बनने के बाद स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने परीक्षा लेने के लिए जैक को प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद जैक ने नियमावली के कुछ बिंदुओं पर विभाग से दिशा-निर्देश मांगा था। जिसके बाद नियमावली में संशोधन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के 71 हजार पद सृजित किये जा रहे हैं। पात्रता परीक्षा लेने के बाद इन 71 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी।